आज दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रावण दहन किया. इस दौरान पूरा रामलीला मैदान जय श्री राम के नारों से गूंजा. बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को देखने का क्रेज इस कदर था कि पुलिस के साथ लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर तैनात किए गए थे. कमेटी की ओर से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सुभाष गोयल महामंत्री, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया.
वैसे तो कंगना रनौत अपनी बेबाक जवाबों के लिए भी काफी मशहूर है और इन दिनों वो सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रही थी क्यूंकि उनके घर में एक नन्हा मुन्ना मेहमान आया है यानी की उनका भतीजा, जिसका नाम उन्होंने अश्वथामा रखा है.
also read : अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते पर क्या बोलीं मलाइका अरोरा खान… ?
तेजस को लेकर चर्चे में कंगना रनौत
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन को लेकर खुद कंगना रनौत ने जानकारी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कंगना रनौत बता रही हैं कि वह दिल्ली लव कुश रामलीला में रावण दहन करने के लिए आ रही हैं.
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन भी किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी, जय श्री राम.’ सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.