विजय थलापति (Vijay Thalapathy) स्टारर फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म गुरुवार 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. लोकेश इस फिल्म में भी विजय थलापति लीड रोल में है. बता दें, ये मूवी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, लियो को इस वीकेंड दशहरे की छुट्टियों का भरपूर लाभ मिला है. फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड ₹400 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज के बाद से अब तक ₹250 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ने अपने रिलीज वाले दिन यानी गुरुवार को ₹64.8 करोड़,
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ₹35.25 करोड़, शनिवार को ₹39.8 करोड़, रविवार को ₹41.55 करोड़ और सोमवार को ₹35.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं मंगलवार को दशहरे वाले दिन फिल्म ने ₹32.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म रिलीज के बाद से अब तक ₹249.55 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
also read : रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है वो…
महज 4 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर गदर 2 से ज्यादा रही थी. फर्स्ट वीकेंड में लियो ने 181 करोड़ तक का कारोबार कर लिया है. जबकि इसी साल अगस्त में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने फर्स्ट वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज देखा जाए तो से विजय तलपती की फिल्म लियो ‘गदर 2’ को पछाड़ चुकी है
क्या कहती है कमाई ?
पहले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस लियो ने किया है, जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म को हाथ लगा था. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 29.04 करोड़, तेलुगू में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़ और कन्नड़ में 11 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है.