बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम 3 की एक झलक सामने आयी है. रोहित शेट्टी ने मूवी को लेकर हलकी सी झलक दे दी है. जानकारी के मुताबिक इस बार फिल्म में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ होंगे जिनके तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं.
सिंघम 3 की शूटिंग में बिजी रोहित शेट्टी
बता दें, डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं. इन सब के बीच रोहित शेट्टी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की दो तस्वीरें शेयर की हैं.
also read : Leo OTT Release: इस दिन रिलीज़ होगी लियो, देखने के लिए हो जाएं तैयार
क्या लिखा रोहित शेट्टी ने ?
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कार और ट्रक में आग लगी हुई नजर आ रही है. फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, ‘वर्क इन प्रोग्रेस…’ हैसटैग के साथ सिंघम अगेन लिखा है. फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की तस्वीरें देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘जलजला आ रहा है. एक फैन ने लिखा है, ‘भागो रोहित बॉस आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है।’ एक फैन ने लिखा है, ‘मजा आ गया रोहित शेट्टी गुरु जी.
अब फैंस के अंदर की बेसब्री बढ़ गयी है, बस इंतज़ार है मूवी के ट्रेलर और कहानी का. बता दें, पिछले दो पार्ट्स में अजय देवगन लीड रोल में थे जो कि काफी फेमस भी हुए और इस फिल्म के डायलॉग सभी के जुबां पर थे.सिंघम 3’ के अनाउंसमेंट के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फिल्म से जुड़ी लगातार कोई ना कोई अपडेट भी सामने आ रही है जो इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर रही है. ऐसे में इसमें एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की एंट्री होना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है