एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने एक विलेन रिटर्न्स में अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं उनका फैशन सेंस भी कुछ कम कमाल नहीं है। हसीना अपने हर एक लुक से कहर ढाने में कामयाब रहती है। उनका फैशन स्टाइल किसी से छिपा नहीं है। अदाकारा अपनी पतली कमर पर इस तरह से कपडो़ं को कैरी करती है कि हर कोई उन्हें निहारने को मजबूर हो जाता है। वहीं इस हसीना की खास बात यह है कि जितनी बोल्ड और सेक्सी वह वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं, उतनी ही एलिगेंट वह इंडियन सिल्हूट्स में भी दिखाई देती हैं। उनका सोशल मीडिया स्टाइलिश लुक्स से भरा पड़ा है। हाल ही में भी उनका एक ऐसा ही हॉट लुक सामने आया है, जिसे देखकर आप भी होश खो बैठेंगे।
तारा का गॉर्जियस लुक

तारा सुतारिया ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्रालेट टॉप पहने हुए दिख रही हैं। उनका यह लुक इतना बोल्ड था कि हर कोई इस गॉर्जियस लुक की तारीफ करता दिख रहा है। यह हसीना अपने स्टाइलिंग सेंस की झलक दिखाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती है। ऐसा ही कुछ उनके इस बोहो लुक में भी देखने को मिल रहा था। जिसे कम्पलीट करने के लिए उन्होंने एंटीक जूलरी कैरी की थी।
एंब्रॉइडर्ड ब्रालेट टॉप ने खींचा ध्यान

तारा ने जिस ब्रालेट टॉप को पहना था, उस पर थ्रेड एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। टॉप पर मल्टीकलर धागों की मदद से कढ़ाई की गई थी, जिसके साथ मिरर वर्क को किया गया था। वहीं इस ब्रालेट टॉप में डीप प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाता दिख रही थी। इस रिवीलिंग ब्रालेट में हसीना अपना टोन्ड मिडरिफ और कर्व्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी।
यूं कम्पलीट किया लुक

अदाकारा ने अपने इस ब्रालेट टॉप के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट्स वेअर किए थे, जो हाई-राइज पैटर्न में थे। वहीं इसमें हल्की डिस्ट्रेस्ड डिटेल भी दी गई थी। इन शॉर्ट्स में तारा अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। वहीं उन्होंने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने रेड कलर का केप कैरी किया था, जिस पर ऑरेंज कलर का प्रिंट बना दिख रहा था। उन्होंने इस तरह का केप पहना था, जो काफी हद तक ब्रालेट टॉप से मिलता-जुलता दिख रहा था।
लुक ने दी बोहो वाइब
