बॉलीवुड में इन दिनों एक्शन फिल्मों की धूम मची हुई है, जहां एक तरफ शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रही है, ऐसे में अब ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हेरा फेरी’, और ‘वेलकम फ्रेंचाइजी’ सुपरहिट फिल्मों के निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला ने एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो एक मेगा बजट एक्शन फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
आपको बता दें, फिरोज की इस फिल्म का नाम ‘मास्टर ब्लास्टर’ होगा जिसमें हमें बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ हमें टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. इस फिल्म में ये दोनों एक्टर एक दूसरे दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के एलान के बाद से दोनों ही एक्टर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दमदार प्रोडक्शन
इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, जहां इस फिल्म की शूटिंग हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ और चीन में होगी. वहीं फिल्म में कई नई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. वहीं जैकी श्रॉफ के साथ खलनायक औक कारतूस जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके संजय दत्त अब उनके बेटे के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब संजय दत्त संग टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करेंगे.
बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही तमाम खबरों के लिए इट्स मज्जा बॉलीवुड को लगातार पढ़ते रहें.