कुछ सालों पहले बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत ने सबको हिला कर रख दिया था. उनको मौत क्यों और कैसे हुई ये सब रहस्य ही रह गया. किसी ने कहा हार्ट अटैक तो किसी ने कुछ… इतने सालों बाद उनके पति बोनी कपूर ने ये राज़ खोला है की आखिर उनकी मौत क्यों हुई. आखिर उस दुबई के होटल में श्रीदेवी की मौत कैसे हुई?
श्रीदेवी से करते थे बेहद प्यार
एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी यानी श्रीदेवी से आज भी बहुत प्यार करते हैं. वो मिस करते हैं आज वो सब कुछ पूरा होता हुआ नज़र आ रहा है जो वो चाहती थी लेकिन अफ़सोस की आज श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं.
लापरवाही बानी मौत की वजह
बोनी कपूर के मुताबिक श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और शेप को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस होती थी, वो इस दौरान अक्सर खाना नहीं खाती थी, कई बार तबियत ख़राब हो जाने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें खाने में नमक खाना चाहिए लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थी. उनकी इस आदत की वजह से कई बार श्रीदेवी को ब्लैकआउट भी हुआ. आगे उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान वो डाइट पर थी तन ब्लैक आउट होने की वजह से बाथरूम में गिर गयी थींऔर उनके दांत टूट गए थे लेकिन उन्होंने इस हादसे को भी सीरियस नहीं लिया था और लिहाज़ा नतीजा आगे चलकर उन्हें इस दौर से गुज़ारना पड़ा. बोनी कपूर कहते हैं वो अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती थी, वो हमेशा उन्हें ऊँचे मुकाम पर ददेखना चाहती थी लेकिन अफ़सोस आज जबी सब कुछ है तो वो नहीं है.