गीत और आदित्य याद है, जी हाँ ये दोनों वही हैं जिन्होंने जब वे मेट से लोगों के दिलों में घर बना लिया था. हम बात क्र रहे हैं करीना कपूर और शाहिद कपूर की. अभी हाल में खबर ज़ोरों पर थी कि जब वी मेट 2 आने वाली है. आइये जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है –
नहीं बनेगा कोई सीक्वल – इम्तियाज़
खबरों के मुताबिक एक इंटरव्यू में निर्देशक इम्तियाज अली ने खुद कहा है कि फ़िलहाल जब वी मेट के सीक्वल का अभी कोई इरादा नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके मुताबिक-फिलहाल उनके पास फिल्म को लेकर कोई कहानी ही नहीं है ऐसे में जब वी मेट 2 नहीं बनने जा रही. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल पढ़े लेकिन उन्हें पब्लिश करने से पहले इसे लेकर मुझसे पूछा ही नहीं गया. तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इस पर क्या कहूं.
सुपरहिट हुए थे गाने
बताते चलें, इस फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी, ये इश्क हाय, तुमसे ही दिन होता है, आओगे कब तुम ओ साजना, आज भी लोगों के फेवरट सांग्स हैं. इससे मूवी के बाद शाहिद और करीना कपूर का ब्रेकअप हो गया था और इस तरह से ये उनकी आखिरी फिल्म भी थी. इस मूवी में गीत का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था.
वैसे तो फैंस को इम्तियाज़ का ये स्टेटमेंट तकलीफ दे गया है लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है. क्या पता उनकी आने वाली फिल्म चमकीला के बाद उनका मूड बदल जाए और एक बार फिर गीत और आदित्य की जोड़ी दिख जाए.