बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी के चर्चे ज़ोरों पर थे. वैसे तो कहा जाता है कि इन दोनों की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से हुई थी. धीरे धीरे इस जोड़ी ने बहुत सुर्खियां बटोरी। हालाँकि ये लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई थी।
खबरों की माने तो एक्टर सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बहुत ज्यादा पोज़सीव थे जिससे उन दोनों के बीच अक्सर लड़ाई हो जाया करती थी. ऐसा भी कहा जाता है कि ऐश्वर्या ने काफी शर्ते भी सलमान के सामने रख दी थी.
आइये जानते हैं क्या थीं शर्तें –
तो शर्तें कुछ ऐसी थी कि ऐश्वर्या ने सलमान पर इस बात को लेकर दबाव बनाया था कि वो अपने भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान के प्रोजेक्ट्स में पैसा नहीं लगाएंगे.
इतना ही नहीं, ऐश्वर्या यह भी चाहती थीं कि सलमान खान अपने परीवार से अलग रहें. सलमान खान शुरू से ही अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं ऐसे में ऐश्वर्या की इस सलाह के चलते इनके बीच झगड़ा हुआ था. इन सब बातों के बाद ये लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं चली और इनका ब्रेकअप हो गया.