बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फखरी एक बार फिर चर्चे में आगई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्मों के बाद वो बॉलीवुड की कुछ खास बात को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं . हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्रिटी की शादी और रिश्तों पर तंज कसा है. उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्तों और शादी पर भी तंज कसा है. उनके मुताबिक सेलिब्रिटी अपने रिश्तों को लेकर दिखावा करते हैं.
उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा- आप मुझे बताइए जिसका अच्छा रिलेशनशिप हो. बताइए जिसके रिलेशनशिप में या शादी में प्यार हो? मैं ईमानदारी से कहूँ तो किसी की सलाह नहीं लेना चाहूंगी, मैं आपको बताना चाहूंगी कि सब कुछ अलग है, कोई सच नहीं बताता, ज्यादातर लोग सच छुपाते हैं क्योंकि वो परफेक्ट दिखना चाहते हैं.
मैं अपना दिमाग खुद खर्च करुँगी या किसी थेरेपिस्ट से सलाह लूंगी, मैं किसी से कोई सलाह नहीं मांगूंगी. नर्गिस ने इस दौरान सेट्स पर को-स्टार्स की फ्लर्टिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, हर कोई एक-दूसरे पर चांस मारता है क्योंकि मुझे लगता है कि नैचुरली सभी इंसानों की आदत में फ्लर्ट होता है