ऐसी खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म रामायण के लिए ख़ास तैयारी शुरू कर दी है. खबरों की माने तो उन्होंने किरदार निभाने की वजह से नॉन वेज छोड़ दिया है. इस फिल्म रणबीर भगवान श्री राम का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म के लिए वो बहुत एक्ससिटेड हैं और दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार हैं.
श्री राम का किरदार निभाएंगे
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही है कि वह डायरेक्टर नितिश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में काम करने वाले हैं और फिल्म में वह राम का किरदार निभाएंगे। हालांकि, इस बारे में अभी ना तो रणबीर ने ना ही नितिश तिवारी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.
बदल दी लाइफस्टाइल
इस बीच एक नई खबर सामने आ रही है कि रणबीर इस फिल्म के लिए अपना लाइफस्टाइल ही बदल रहे हैं। जिसकी वजह से आजकल वो सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वैसे बता दें कि इससे पहले भी कईं एक्टर्स ने अपनी लाइफस्टाइल चेंज की है. अब बारी रणबीर कपूर की है