नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डस से नवाजा गया है. अवार्ड मिलते ही उनकी आँखों में आँसू आ गए. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से उन्हें सम्मानित किया
अवार्ड मिलने के बाद वहीदा ने कहा- ‘मुझे बहुत सम्मानीय महसूस हो रहा है. लेकिन आज जिस भी मुकाम पर मैं खड़ी हूं, यह मेरी प्यारी फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है. मुझे किस्मत से बहुत अच्छे टॉप डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, फिल्म मेकर्स, टेक्नीशियंस, राइटर्स,डायलॉग राइटर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स सबका बहुत सहारा मिला. बहुत इज्जत दी, बहुत प्यार दिया.’
ये भी पढ़ें : 69 नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में कृति सेनन की सादगी ने जीता सभी का दिल, मिला अवार्ड
वहीदा ने आगे कहा, ‘आखिर में हेयर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ होता है. इसीलिए यह अवॉर्ड मैं अपने फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने शुरू दिन से मुझे बहुत प्यार दिया, सपोर्ट किया. कोई भी एक अकेला आदमी फिल्म नहीं बना सकता, उन सबको हम सबकी जरूरत होती है.’
इन एक्ट्रेस के लुक वायरल
पहले आलिया भट्ट और फिर कृति ने अपनी सादगी से लोगों का जीत लिया. बताया जा रहा है कि कृति सिंपल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी. कृति ने इस मौके पर प्लेन और सिर्फ बॉर्डर पर लेस वाली ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी. बालों का जूड़ा बनाकर उसमे गजरा पहना था. कानों में ईयरिंग तो माथे पर छोटी सी बिंदी.