आपको शायद होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में जेल जाना पड़ा था, जिसके बाद जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने फेस से मास्क कभी नहीं उतारा। वो वक़्त बुरा था और उस मुश्किल वक़्त को उन्हीने कैसे काटा ये अब वो दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं. आज राज कुंद्रा की आने वाली फिल्म UT 69 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसी मौके पर उन्होंने अपना चेहरा भी सबको दिखाया।
प्रमोशन के दौरान इमोशनल हुए राज
इस दौरान वो इमोशनल भी हो गए और मीडिया के सामने रोने भी लगे. राज ने कहा कि उन्हें जो कहना है कह लें लेकिन बच्चो और पत्नी के बारे में कोई कुछ न कहें। उनका ये वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
https://www.instagram.com/reel/CyiSxmuoU0I/?utm_source=ig_web_copy_link
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर में राज कुंद्रा पर लगे एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप, उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी की झलक दिखाई गई है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा जेल जाते हैं और फिर वहां पर उनके साथ पुलिसवालों और कैदियों के साथ कैसा बर्ताव होता है.