बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द ही आने वाली है, हाल ही में उसका एक गाना भी रिलीज़ हुआ लेकिन उस पर संकट के बदल मंडराने लगे है. बताया जा रहा है अपकमिंग मूवी एनिमल पर कॉपी पेस्ट का आरोप लगा है. इस गाने में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना नज़र आयी है. बताया जा रहा है कि ये एक लव स्टोरी है।
गाने पर कॉपी पेस्ट का आरोप
जानकारी के मुताबिक गाना वायरल होते ही ट्रोल होना शुरू हो गया. लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि रणबीर-रश्मिका को लेकर फिल्माया गया विमान का दृश्य जेमी डोर्नन और डकोटा जॉनसन स्टारर 2015 की हॉलीवुड फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे के हेलीकॉप्टर सीन की कॉपी नजर आता है. इस दौरा उस पर कॉपी पेस्ट का आरोप लग गया है.
ये भी पढ़ें : जवान की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद Dunki में होगा शाहरुख़ खान का नया धमाका, जानिए कब होगा ट्रेलर रिलीज़
लोगों के किया ट्रोल
यूजर्स ने फिल्म को लेकर सस्ता शेड्स ऑफ ग्रे लिखना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि बॉलीवुड कंट्रोल+सी के बराबर है. एक यूजर ने 50 शेड्स ऑफ की तर्ज पर लिखा नकल के पचास रंग तो किसी ने लिखा नकल के 50 शेड्स। सोशल मीडिया पर एनिमल मूवी का सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है.