बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म का सबको बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें उनकी आने वाली फिल्म का नाम तेजस है. जिसका पहला गाना जान दा रिलीज़ किया गया है और बता दें ये गाना लोगों के दिलों में घर बना गया है. सोशल मीडिया हर जगह तेजस का गाना ही लोगों को सुनाई दे रहा है.
कंगना ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
इस एंथम सॉन्ग में कंगना रनौत तेजस गिल के रूप में पायलेट की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस गाने को रशमीत कौर और शाश्वत सचमदेव ने गाया है, और म्यूजिक शाश्वत सचदेव का है. कंगना ने इस एंथम गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आपके सामने पेश कर रहे तेजस का एंथम गाना. दिल है रांझणा गाना रिलीज हो गया है.’ कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : इस दिन रिलीज हो रही ‘डंकी’, शाहरुख़ खान फिर करेंगे धमाका
कंगना बनी बुआ
बताते चलें हाल ही में कंगना के घर छोटा बेबी आया है, जिसे लेकर भी उन्होंने बहुत सारी फोटोज अपलोड की थी और फैंस के साथ अपनी खुशियों को शेयर किया था. इस दौरान फैंस ने भी उनको बुआ बनने की ख़ुशी में बधाई दी थी.