उड़ता पंजाब, कबीर सिंह, जर्सी जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके शाहिद कपूर अब अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. उन्होंने एक ख़ास रूटीन बना रखा है की वे साल में एक या दो प्रोजेक्ट ही करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे स्टेटमेंट दे दिए हैं जिसे लेकर शाहिद काफी वायरल हो रहे हैं.
शहीद कपूर ने ये क्या कह दिया
इंटरव्यू में शाहिद कपूर से पूछा गया कि वो सालभर में इतनी कम फिल्में क्यों करते हैं. इस पर शाहिद कपूर का कहना था कि वो कोशिश तो करते हें लेकिन उन्हें मूंछ चिपकाकर एक्टिंग नही करता. ‘यहां मूंछ चिपका ली, वहां शेव कर लिया, दो दिन के लिए दाढ़ी उगा ली. मुझे ऐसी एक्टिंग समझ ही नहीं आती. मुझे एक समय में एक ही फिल्म करना पसंद है.’
ये भी पढ़ें : 27 अक्टूबर को होगी रिलीज कंगना रनौत की मूवी तेजस, सोशल मीडिया पर छाया ये गाना
स्टेटमेंट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर उनका ये बयान काफी वायरल हो चुका। इतना ही नहीं लोगो ने उनके इस स्टेटमेंट की एक्टर अक्षय कुमार से जोड़ दिया है. दरअसल हुआ यूँ था कि पिछले साल रिलीज सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का कारण अक्षय कुमार को ही माना गया था. कहा गया कि उन्होंने रोल के लिए डेडिकेशन नहीं दिखाया और असली मूंछ उगाने के बजाय नकली मूंछ लगाकर एक्टिंग की थी.