राज कुंद्रा ने आधी रात को राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। ट्वीट में राज ने लिखा, “हम अलग हो गए हैं। आप से अनुरोध है कि हमें इस मुश्किल फेज में थोड़ा समय दें।” इसके साथ राज ने टूटे दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी अलग हो गए हैं। कई लोग इसे प्रमोशन बता रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘अलगाव मतलब, तलाक?’ एक ने कहा, ‘घटिया नौटंकी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मूवी पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ एक ने कहा, ‘अलगाव मतलब, मास्क का राज कुंद्रा से अलगाव।’ इसी तरह कई लोग राज कुंद्रा को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अब साउथ फिल्मों में अर्जुन रामपाल ने बिखेरा जादू, विलेन बन बटोरी खलनायकी तारीफें
राज की फिल्म इस दिन होगी रिलीज़
राज कुंद्रा की आगामी फिल्म ‘यूटी 69’ उनकी आपबीती की कहानी बयां करती फिल्म है। शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित राज की फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था। फिल्म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें राज ही लीड हीरो हैं। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किये हैं. इस मूवी में राज कुंद्रा के जेल के दिन कैसे कटे और क्या क्या मुसीबतों का सामना करना पड़ा सब दिखाया गया है. ट्रेलर रिलीज़ के दौरान उन्होंने बताया कि पत्नी शिल्पा शेट्टी का शुरुआत में कैसा रिस्पांस था. उन्होंने कहा- शुरुआत में वो थोड़ा घबरा रही थी लेकिन बाद में उसने अपना मन बदला और मुझे सपोर्ट किया. राज ने बताया कि शिल्पा को लग रहा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.