बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर उनके बेटे तैमूर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. आउटिंग के लिए सैफ ने नेवी ब्लू शॉर्ट कुर्ता और व्हाइट लोअर पहना था. वहीं करीना ने सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ कैजुअल लुक कम्पलीट किया. इनके लाडले तैमूर अली खान अपने स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आए. यूँ तो ये फैमिली काफी बार वायरल हो ही जाती है.
जैसे ही सैफ ड्राइवर की सीट पर बैठे तैमूर उनके बगल में बैठ गए. करीना उनके पीछे बैठीं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, “करीना-सैफ तैमूर को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं…सो स्वीट”. एक ने लिखा, “ब्यूटिफुल फैमिली”. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “हाहाहा, तैमूर को शॉटगन कहा जाता है”. एक ने कमेंट किया, “बिल्कुल दूसरे उन परिवारों की तरह जो बच्चों को स्कूल छोड़ जाते हैं. अच्छा है”.
also read : रोहित शेट्टी ने शेयर की सिंघम 3 की झलक, लोगों में बढ़ी excitement ..
आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि तैमूर ने जिम मेंबरशिप ले रखी है। वे अक्सर नैनी के साथ चाइल्ड फिटनेस सेंटर में ट्रेनिंग के लिए जाते हैं। दरअसल ये छोटे बच्चों के लिए एक जिम की तरह है यहां तैमूर ने रजिस्टरेशन कराया है और वे इसकी क्लासेज भी अटेंड कर रहे हैं।
खबरों की माने तो , ‘माय जिम’ नाम का ये फिटनेस सेंटर खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है। यहां 6 महीने से लेकर 10 साल तक के बच्चों को इस तरह से ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हर हफ्ते बच्चों को म्यूजिक, डांस, स्पोर्ट्स, स्पेशल राइड्स, जिमनास्टिक्स जैसी चीजें भी सिखाई जाती हैं।