बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने सनी देओल संग हाथ मिला लिया है.अब आमिर खान, सनीदेओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, 90 के दशक के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. आमिर खान प्रोडक्शन ने मंगलवार यानी आज इसकी घोषणा की है.
आमिर खान प्रोडक्शन ने जाहिर की खुशी
आमिर खान प्रोडक्शन ने कहा, ‘इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी जी ने फिल्म लाहौर, 1947 के लिए हाथ मिलाया है. उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है.’
100 करोड़ हो सकता है फिल्म का बजट
कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए हो सकता है. इसका ज्यादातर हिस्सा सनी देओल फीस के तौर पर लेंगे. दरअसल, गदर-2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस ने सनी देओल की मार्केट वैल्यू बढ़ा दी है. खबर है कि वो एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले हैं.

जबरदस्त है सनी और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग
वहीं, सनी देओल और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है संतोषी, सनी देओल को घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं. इन तीनों फिल्मों में सनी देओल के रोल को काफी पसंद किया गया था.