आज बॉलीवुड स्टार्स के लिए बड़ा दिन है, 69 नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड्स में अलिया, रणबीर, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारे पहुंचे। सबसे बड़ी बात की उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ये अवार्ड मिला। इस दौरान आलिया भट्ट एक और ख़ास वजह से चर्चे में हैं. बताया जा रहा की ये अवार्ड लेने के लिए वो अपनी शादी के साड़ी में गयी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थी और वो अकेली नहीं उनके पति यानी रणबीर कपूर उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे।
बेहद खूबसूरत लग रही थी आलिया
बता दें, इस साड़ी के साथ गले में चोकर हार, बालों का बन बनाकर उस पर गजरा और मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं रणबीर कपूर ब्लैक कोट और पैंट के साथ ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए नज़र आए.
ये भी पढ़ें : 69 नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के विनर्स की सामने आई लिस्ट, जानें कौन-कौन है शामिल
पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म
आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. ये फिल्म बीते साल रिलीज़ हुई थी और आलिया की एक्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया था.