एक बार फिर रजनीकांत बड़ा धमाका करने को तैयार है क्योंकि उनकी अपकमिंग मूवी “लाल सलाम’’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं फैंस के लिए और एक्साइटिंग खबर भी सामने आई है. दरअसल, फिल्ममेकर्स ने जानकारी दी है कि 1 अक्टूबर को रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम 2024 में पोंगल के त्यौहार पर रिलीज होगी. बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने किया है. साथ साथ बताते चलें कि लाल सलाम तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
फिल्म का हो रहा है बेसब्री से इंतज़ार
नया पोस्टर देखते ही फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं और सोशल मीडिया पर कमैंट्स की लाइन लग गई है. आपको याद होगा कि राजनीकांत को आखिरी बार जेलर मूवी में देखा गया था.

दोस्ती और क्रिकेट की होगी कहानी
जानकारी के मुताबिक लाल सलाम लाइका प्रोडक्शंस लेकर आ रहा है. दोस्ती और क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की कहानी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. वही बताया जा रहा है इस फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई नाम के किरदार में नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी नजर आएंगे. एआर रहमान ऐश्वर्या, विष्णु और विक्रांत के साथ पहली बार मिलकर बैग्राउंड स्कोर तैयार कर रहे हैं. अब बस फैंस को इंतज़ार है इस मूवी का. इस मूवी के पोस्टर ने फैंस की तारीफें जमकर कमा ली हैं.