आज गाँधी जयंती के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी नई फ़िल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. उनकी अपकमिंग फ़िल्म का नाम है स्काई फ़ोर्स। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ होगी। एक्टर के सोशल मीडिया पोस्ट से ये सुगबुगाहट हो चुकी है. इसका टीज़र देखने के बाद फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं. अलग अलग किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार अब एयरफोर्स अफसर का रोल निभाएंगे।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर किया
अक्षय कुमार के सोशल मीडिया पोस्ट से तो ये लगता है कि ये फिल्म भारत के पहले और सबसे खतरनाक हवाई हमले पर बेस्ड है. टीज़र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। फिल्म स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। फिल्म स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनमाघरों में रिलीज होगी।’
भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बनी फ़िल्म
अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो शेयर की है जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली भाषण की एक झलक पेश की गई है. जिसमें वे कहते हैं तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे.जय हिंद.”