बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों एक के बाद एक हिट मूवी दे रही हैं, और इन दिनों लगातार वो सुर्खियों में छाई हैं. लेकिन इस बार वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर सुर्ख़ियों मी आ गई हैं.
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब 80 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मुकाम को हासिल करने के साथ वह देश में चौथी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक आलिया अब युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर आलिया अधिकतर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए नई नई तस्वीरे शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि 80 मिलियन फॉलोअर्स के साथ आलिया इंस्टाग्राम पर चौथे नंबर हैं, तो यह जानना स्वाभाविक है तो उनसे आगे कौन है. बॉलीवुड सेलेब्रिटियों में 83.4 मिलियन के साथ श्रद्धा कपूर और 89.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा इस एक्ट्रेस से आगे हैं. इस बीच फिल्मी मोर्चे पर आलिया फिलहाल अपनी अगली फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल की थी.