12 नवंबर 2022 को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया था, इतना ही नहीं उसका नाम उन्होंने देवी भी रखा है. बेटी के जन्म के बाद बिपाशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा. इसके पीछे उनका बढ़ता हुआ वज़न सामने आया है लेकिन इन ट्रोल्स का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
बिपाशा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
बिपाशा ने ट्रोलर्स से कहा, मैं आप ट्रोलर्स से कहना चाहूंगी कि प्लीज ट्रोल करते रहिए. ये बिलकुल ठीक है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. करण सिंह ग्रोवर ने भी कहा, जब तक ये हमें देख रहे हैं, ये ओके है.
मेरी बेटी नम्बर वन है
आगे उनका कहना है कि, मेरे लिए सबकुछ और सबसे जरूरी इस वक्त मेरी बेटी है. चाहे मेरी आंखें खुली हों या बंद, मेरे लिए वो नंबर वन है. जब भी मैं बाहर जाती हूं तो मैं भागकर घर आ जाती हूं ताकि वो मेरे सामने रहे. जिंदगी में अब सबकुछ केवल उसी के इर्द गिर्द घूमता है. करण नंबर तीन, मैं नंबर दो और देवी नंबर वन हैं