5 अक्टूबर सुनते ही लोगों के दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं और हो भी क्यों न इस दिन आईसीसी ओडीआई वर्ल्डकप 2023 का शुभारम्भ होने वाला है. कई देशों के खिलाड़ियों का इंतज़ार तो है ही साथ ही ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हस्तियों की ज़बरदस्त परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगी।
4 अक्टूबर को होगी सेरेमनी
क्रिकेट के मज़े से पहले बॉलीवुड का तड़का चार चाँद लगाने का काम करेंगे। जानकारी देते हुए बता दें कि वर्ल्डकप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पहले मैच की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी तो वहीं ओपनिंग सेरेमनी एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
बॉलीवुड का लगेगा तड़का
खबरों की माने कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारें ओपनिंग सेरेमनी में नज़र आएंगे और स्टेज पर धमाका करेंगे। वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, आशा भोसले, श्रेया घोषाल के अलावा अरिजीत सिंह शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा तमन्ना भाटिया और वरुण धवन आने वाले हैं. ये ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगी। हालाँकि कई बॉलीवुड की हस्तियों को न्योता भेजा गया है. बताया जा रहा शंकर महादेवन का आना भी तय हो सकता है. अब तो बस देखना है कि मैच की शुरुआत से पहले स्टेज पर क्या धमाल होने वाला है.