बॉलीवुड के किंग खान के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पठान और जवान के बाद अब ‘डंकी’ भी जल्दी रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का पोस्टर भी आउट हो गया है और साथ ही डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई. बता दें, इस पोस्टर में किंग खान कंधे पर बैग टांगे कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर में शाहरुख खान पीले रंग का कुर्ता पहने हैं और कंधे पर और हाथ में बैग और जैकेट लिए हैं. इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसे इंटरनेशनल मार्केट में 21 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. वहीं भारत में इस फिल्म को 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. ‘डंकी’ में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार एक साथ काम किया है
ये भी पढ़ें : कोर्ट का बड़ा फैसला, फिर से पाकिस्तान कलाकार कर सकेंगे भारतीय फिल्मों में काम
शाहरुख़ खान के इस पोस्टर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. बताते चलें, जवान ने इस बार ताबड़तोड़ कमाई की है. जवान ने साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्में की राह में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। मैदान में उतरने से पहले ही जवान ने कमर कस ली और ओपनिंग डे जबरदस्त कलेक्शन कर अपना दम दिखाया। पांच हफ्तों के कलेक्शन की बात करें तो जवान अब तक भारत में 627.05 करोड़ कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।