फिल्मों की दुनिया से एक बहुत ही चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है एक एक्टर की कार ने कपल को ऐसे टक्कर मारी की मौके पर ही महिला की मौत हो गयी है. ये कार और किसी की नहीं कन्नड़ एक्टर नागभूषण की थी. इस हादसे में 40 साल की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फ़िलहाल घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

क्या है पूरा मामला –
दरअसल, एक्टर नागभूषण बेंगलुरु के उत्तरहल्ली से कोननकुन्तेय की तरह जा रहे थे उसी में वसंत पूरी में रोड पर एक कपल वाक करने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि कार की रफ़्तार तेज़ होने के कारण कपल से टकरा कर बिजली के खंबे से जा टकराई। इस हादसे के बाद एक्टर खुद ही घायलों को अस्पताल ले गए जहाँ महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

एक्टर पर लगे ये चार्ज –
इस हादसे के ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर नागभूषण पर ओवरस्पीडिंग और लापरवाही का चार्ज लगा कर केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.