शाहरुख खान के फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा खान की शादी का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Mahira Khan Marriage: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. माहिरा की ये दूसरी शादी है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मैनेजर द्वारा शेयर किए गए शादी के पहले वीडियो ने कंफर्म किया कि माहिरा को अपना हमसफ़र मिल गया है. इस कपल ने अपने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है.
माहिरा खान का वेडिंग वीडियो
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि माहिरा लहंगा पहने घूंघट में चली आ रही हैं और उन्हें देखकर सलीम करीम इमोशनल हो जाते हैं और उनके आंसू छलक जाते हैं. इस तरह शादी को बहुत ही शानदार अंदाज में किया गया है. इस वीडियो में बाकी मेहमानों को भी देखा जा सकता है. माहिरा खान ने डायमंड जूलरी भी पहन रखी है. शादी पाकिस्तान के मरी में की गई है. माहिरा खान ने साल 2022 में ही अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और उसके बाद से ही उनकी सलीम के शादी के कयास लगाए जाने लगे थे.
कुछ ऐसे लहंगे मे दिखीं माहिरा खान
माहिरा खान ने स्काई ब्लू लहंगा कैरी किया है, जिसमें सिल्वर रंग से काम हुआ है. एक्ट्रेस ने मेकअप काफी मिनिमल रखा है. साथ ही उन्होंने कोई हैवी ज्वेलरी नहीं कैरी की है. एक्ट्रेस का लुक किसी परी से कम नहीं लग रहा है. एक्ट्रेस के पति करीम ने भी ब्लैक अचकन पहनी है. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के लहंगे से मेल खाना स्काई ब्लू साफा बांध रखा है. एक्ट्रेस के पति माहिरा को उनकी ओर आता देखकर इमोशनल हो जाते हैं. उनते करीब आने पर वो उनका घूंघट उठाते हैं. दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है. वीडियो में करीम माहिरा को प्यार से गले लगाते नजर आते हैं. माहिरा और सलीम का वेडिंग वेन्यू भी काफी शानदार है. चारों ओर हरियाली देखने को मिल रही है.
कौन हैं माहिरा खान के शौहर?
सलीम करीम पेशे से बिजनेसमैन हैं. इन दोनों ने भले वेडिंग डेस्टिनेशन का खुलासा न किया हो. लेकिन पहले ही इसकी जानकारी मीडिया को हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने नए सफर की शुरुआत के लिए पाकिस्तान के पंजाब में एक शांत हिल स्टेशन को चुना, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. वैसे कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. साथ में कई बार इन्हें देखा गया था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने भी शौहर के साथ पहले कई तस्वीरें शेयर की थीं.