बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) आखिरकार रिलीज हो चुकी है, फिल्म को लेकर दर्शकों में बिलकुल उत्साह नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म में हमें टाइगर के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आ रही हैं, टाइगर ने इस बार भी अपनी हर फिल्म की तरह एक्शन ही किया है, जिस वजह से वो फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने में नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में टाइगर और कृति की परफॉरमेंस को दर्शकों ने बिलकुल पसंद नहीं किया है, जिस वजह से फिल्म का रिव्यू भी कुछ खास नहीं रहा है.
टाइगर की फिल्म ‘गणपत’ ने रिलीज के पहले दिन महज 2.5 करोड़ का बिजनेस किया है. बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ये नंबर को अच्छा कहना सही नहीं होगा. जानकारों की मानें तो टाइगर ने अपनी इस फिल्म को प्रोमोट करने में ज्यादा समय भी नहीं दिया, कहा जा रहा है कि एक्टर ने अपने प्रोजेक्ट्स में कुछ इस तरह से व्यस्त हैं कि उन्हें इस फिल्म का प्रचार करने के लिए बिलकुल समय नहीं मिला.
शुक्रवार के दिन इस फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 9.72% रही, ऐसे में अब ये फिल्म टाइगर की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट करीब 150 करोड़ है. जिस वजह से फिल्मकारों के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा थी.
आपको बता दें, इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘बागी 3’ ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक जो सिनेमा से बहार आए उन्होंने बताया कि “एक्टर को अब एक्टिंग पर और ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अच्छी बॉडी के साथ साथ अच्छी एक्टिंग आना भी बहुत जरुरी है.”
यह भी पढ़ें :- The Girlfriend का रिलीज़ हुआ पोस्टर, कुछ थ्रिलिंग करेंगी रश्मिका
टाइगर की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी अब उनके साथ नहीं हैं, दोनों कई महीनों से अलग हैं. टाइगर ने अपने रिश्ते को बचाने की कई कोशिशे कि लेकिन ये जोड़ी अब पूरी तरह से अलग हो चुकी है. उम्मीद है, कि आने वाले दिनों में एक्टर को उनकी लेडी लक फिर से मिल जाए. बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे हैं मज्जा बॉलीवुड.