सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दुर्गा पूजा पंडाल का है, जहाँ काजोल स्टेज पर चलते हुए गिर पड़ती हैं, जिसमे उनका फ़ोन भी गिर जाता है. इस दौरान उनका बेटा उन्हें सँभालते हुए नज़र आता है.
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इसे पोस्ट करने की जरूरत नहीं थी. ऐसा हादसा किसी के भी साथ हो सकता है’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘काजोल मैम के साथ ये सब नार्मल है’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘इतना भी फोन में क्या खोना यार कि गिर ही जाएं’.
ये भी पढ़ें : आखिर साल में सिर्फ एक-दो फ़िल्में क्यों करते हैं शहीद कपूर ?
खूबसूरत अंदाज़ में दिखा देवगन परिवार
इस दौरान काजोल गुलाबी रंग की साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं युग भी सफेद रंग के कुर्ते पजामे में बिलकुल अपने पापा अजय देवगन की तरह हैंडसम दिख रहे थे. मां-बेटे की जोड़ी पूजा में शामिल हुए और पैपराजी को भी पोज दिए