बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन का आज सपना पूरा हो गया और उनकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा और हो भी क्यों न आज उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार जो मिला. इस दौरान वो अपने माँ-पापा के साथ पहुंचीं.
पहले आलिया भट्ट और फिर कृति ने अपनी सादगी से लोगों का जीत लिया. बताया जा रहा है कि कृति सिंपल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी. कृति ने इस मौके पर प्लेन और सिर्फ बॉर्डर पर लेस वाली ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी. बालों का जूड़ा बनाकर उसमे गजरा पहना था. कानों में ईयरिंग तो माथे पर छोटी सी बिंदी.
ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट को मिला अवार्ड, शादी की साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
आलिया का लुक भी हुआ वायरल
बताया जा रहा की ये अवार्ड लेने के लिए वो अपनी शादी के साड़ी में गयी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थी और वो अकेली नहीं उनके पति यानी रणबीर कपूर उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे.
https://www.instagram.com/reel/CyfvfpXIR2a/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बेहद खूबसूरत लग रही थी आलिया
बता दें, इस साड़ी के साथ गले में चोकर हार, बालों का बन बनाकर उस पर गजरा और मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं रणबीर कपूर ब्लैक कोट और पैंट के साथ ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए नज़र आए.