सोशल मीडिया पर आपने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीरें तो देख ही ली होंगी। शादी के जोड़े में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. बताया जा रहा है कि ये उनकी दूसरी शादी है. क्या आप जानते हैं कि ये आखिरकार माहिरा खान हैं कौन ? तो चलिए फ्लैशबैक में आपको शाहरुख़ खान की फिल्म रईस तो याद होगी उसमे एक्ट्रेस के तौर पर माहिरा खान ने काम किया था.
आखिर क्या है फ्लैशबैक में ?
यूँ तो माहिरा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, साथ ही उनकी सोशल मीडिया पर अछि खासी फैन फोल्लोविंग भी है. इसलिए उनकी शादी की फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के शादी कर ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि यूँ तो सलीम खान बिज़नेस मैन हैं लेकिन इसी के साथ और क्या काम करते हैं ये भी सामने आया है.
बिज़नेस के अलावा ये है दूसरा काम
बताया जाता है कि यूँ सलीम खान जाने माने बिज़नेस मैन है लेकिन इसके अलावा वो एंटरनमेंट बीट से भी जुड़े हैं. माहिरा से शादी के बाद उनकी एक छोटी सी कहानी वायरल हो रही है. तो चलिए वो भी जान ही लेते हैं.
यूँ हुई दोनों की मुलाकात
दरअसल, 2017 में उनकी पहली मुलाकात माहिरा से एक टीवी एप्लीकेशन लॉन्च के दौरान हुई थी. तब से इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई. बताया जा रहा है कि सिर्फ बिजनेस ही नहीं बल्कि सलीम करीम एंटरटेनमेंट फील्ड से भी जुड़े हैं और वो प्रोफेशनल डीजे भी हैं.
