सीमा हैदर याद है आपको, जी हाँ वही सीमा हैदर जिसने प्यार के लिए वाकई सारी हदें पार कर दी. यूं सचिन और सीमा की लव स्टोरी पूरी दुनिया में फेमस हुई थी और सब उसमे चार चाँद लगने जा रहे है. जानते हैं कैसे, तो हम बताते हैं..
इनकी लव स्टोरी पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम है करांची तो नोएडा। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग दिल्ली में 10 और 11 को होगी। जानकारी के मुताबिक नारेली कुंडली, पानीपत, और दिल्ली नोएडा में 30 सीन शूट किये जाएंगे।
सीमा-सचिन की पिक्चर में गदर 2 एक्टर रोहित चौधरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. गदर 2 में उन्हें मेजर मलिक के रोल में देखा गया था. वहीं कराची पुलिस कमिश्नर गुलाम हैदर की भूमिका एक्टर अहसान खान निभाने वाले हैं. मनोज बख्शी जिन्होंने बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान पुलिस अफसर का रोल निभाया था, वो ‘कराची टू नोएडा’ में आर्मी अफसर के किरदार में दिखाई देंगे. मशहूर कलाकार दीप राज राणा ATS अफसर की भूमिका में नजर आएंगे. मूवी में सीमा हैदर का रोल फरहीन खान को मिला है और सचिन का किरदार आदित्य राघव निभाने वाले हैं.