लोगों में आजकल बायोपिक का क्रेज देखने को मिल रहा है, इससे पहले भी कई नामी हस्तियों की बायोपिक बन चुकी है, अब खबर आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब नितिन गडकरी पर बायोपिक बनने जा रही है. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वैसे तो आपको पता ही होगा कि देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क बढ़ाने के मामले में उन्हें नंबर वन का दर्जा दिया गया है.
कौन बनेगा फिल्म में नितिन गडकरी
वैसे तो इसका एक पोस्टर वायरल हुआ है, जिसमे एक लड़के को पीछे मुँह करके खड़ा देखा गया है, लेकिन वो कौन है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. जहाँ तक अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो साउथ एक्टर राहुल चोपड़ा हैं.
बता दें इस फिल्म को मराठी में बनाया जा रहा है और ये 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म में विवेक ओबेरॉय में किरदार निभाया था. जिसके बाद अब बारी नितिन गडकरी की है और हो भी क्यों ना वो सबके पसंदीदा जो हैं.