तो लीजिये अब आपका इंतज़ार खत्म हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ओएमजी 2 अब ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है. बता दें, इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था लेकिन फिर भी गदर 2 से पीछे रह गयी.
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़
जानकारी देते हुए बता दें कि ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इस बात की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने खुद सोशल मीडिया पर की है. जिसके बाद फैंस को इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर को इस मूवी को फैंस नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट में लिखा- ‘हमारे पास आपके लिए ग्रेट न्यूज है. ‘ओएमजी 2′ नेटफ्लिक्स पर 8 अक्टूबर को आ रही है…क्या आप एक्साइडेट हैं.’
फैंस को है बेसब्री से इंतज़ार
नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया. इस फिल्म की कहानी सोसाइटी के ऐसे टॉपिक को लेकर है जिसे लोगों ने टैबू बना कर रखा है. आज कल के युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस मूवी को बनाया गया है.