बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का बहुत पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से सुर्ख़ियों में छाई है. ये वीडियो 2016 का बताया जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इंटरनेट पर आया यह वीडियो 2016 का है, जब प्रियंका अपनी फिल्म गंगाजल 2 की शूटिंग के लिए भोपाल (मध्य प्रदेश) में थीं. इस वीडियो में प्रियंका को यह कहते सुना जा सकता है कि भोपाल में दिन का सबसे दिलचस्प समय शाम का होता है, जब कोई दिव्य अजान सुन सकता है.
आगे वो कहती हैं कि सामन पैक करने के बाद, सूर्यास्त के समय, मैं अपनी छत पर बैठती हूं, जहां मैं अजान सुन सकता हूं. जो शायद छह मस्जिदों से आती है. उन पांच मिनटों में एक अजीब सी शांति है. दिन का वह समय मेरा पसंदीदा है और अजान की आवाज मेरे कानों के लिए संगीत की तरह है. उनका ये वीडियो जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है.