जवान ने साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्में की राह में कई रिकॉर्ड्स तोड़े, अब बात करते हैं रानीगंज की, बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म फ्लॉप होती नज़र आ रही है.
मिशन रानीगंज ने छठे दिन यानी गुरुवार को केवल 1.30 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि जवान का कलेक्शन केवल 88 लाख ही रहा है. वहीं भारत में फिल्म की कमाई देखें तो यह केवल 18.25 करोड़ सात दिनों में हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 23.5 करोड़ पहुंच गया है.
इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 20 करोड़ तक हासिल किया है. लेकिन फिल्म का बजट 100 करोड़ तक होने के चलते यह बेहद कम है. मिशन रानीगंज की छह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था.