इन दिनों एक्ट्रेस शहनाज़ गिल इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें फ़ूड इन्फेक्शन हो गया है और शहनाज़ को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी इन्स्टाग्राम लाइव पर दी गई है. शहनाज इस दौरान मरीजों वाले कपड़ों और अस्पताल के बेड पर नजर आयीं.
इस दौरान शहनाज ने कहा, देखो टाइम सबका आता है, सबका जाता है, मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आएगा थोड़े दिन बाद, मैं ठीक हूं. मैं ठीक नहीं थी. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने न सैंडविच खा लिया था तो मुझे फूड इंफेक्शन हो गया.
बता दें इंस्टाग्राम पर इस हेल्थ अपडेट के बाद फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की विश मांगने लगे हैं. एक्टर अनिल कपूर ने शहनाज के लाइव सेशन में कमेंट करते हुए लिखा, तुम मुमताज की तरह हो, अगली मुमताज हो. सब देख रहे हैं तारीफ कर रहे हैं. जल्दी से ठीक हो जाओ.