आज मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्यौहार मनाया गया। हर तरफ रावण दहन किया गया और वहीँ दिल्ली में कंगना रनौत ने इतिहास रचा. बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस त्योहार को परिवार संग मनाया। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने परिवार संग एक वीडियो शेयर किया है.
साल की तरह शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने घर पर पूरे परिवार के साथ रावण दहन करती नजर आई। इंस्टाग्राम पर अदाकारा ने इसका वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा- ईश्वर करे कि दुखों का रावण और मुसीबतों के महिसासुर का, आपके जीवन से सदा के लिए निकास हो। उन दोनों का नाश हो और आपका विकास हो। दशहरा और विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
also read : ड्रामा क्वीन राखी सावंत का वीडियो वायरल, रावण बन सामने आई
वर्क फ्रंट की बात करें तो
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किये हैं. इस मूवी में राज कुंद्रा के जेल के दिन कैसे कटे और क्या क्या मुसीबतों का सामना करना पड़ा सब दिखाया गया है. ट्रेलर रिलीज़ के दौरान उन्होंने बताया कि पत्नी शिल्पा शेट्टी का शुरुआत में कैसा रिस्पांस था.
उन्होंने कहा- शुरुआत में वो थोड़ा घबरा रही थी लेकिन बाद में उसने अपना मन बदला और मुझे सपोर्ट किया. राज ने बताया कि शिल्पा को लग रहा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.
राज ने आगे बताया कि जब मैंने शिल्पा को फिल्म बनाने के बारे में बताया तो वो मुझसे थोड़ा दूर खड़ी थीं. मैं उनके पास नहीं जाना चाहता था. मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास स्क्रिप्ट है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. जैसे ही मैं घूमा एक उड़ती हुई चप्पल मेरे चेहरे पर आई. मुझे लगा उन्हें शुरुआत में लगा कि ये आइडिया अजीब है. शायद उन्हें लगा हो फिल्म नहीं बन पाएगी.