अगर आप भी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के फैन है तो ये खबर आपके लिए स्पेशल है, क्योंकि आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक उनकी आने वाली फिल्म का नाम सितारे ज़मीन पर होगा। जब से ये खबर वायरल हुई है फैंस के अंदर बेसब्री से इंतज़ार बढ़ गया है. इस फिल्म वो एक कोच का किरदार निभाएंगे।
आमिर ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है –
मैं अब तक इस बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा और अभी भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा मगर मैं आपको टाइटल बता देता हूं. इस फिल्म का टाइटल सितारे जमीं पर होगा. आपको मेरी फिल्म तारे जमीं पर याद होगी. अब इसका नाम सितारे जमीं पर होगा क्योंकि आप उसी थीम पर दस कदम आगे जा रहे हो. तारे जमीं पर एक इमोशनल फिल्म थी जबकि ये आपको हंसाएगी.
ये आपको रुलाने के साथ-साथ हंसाएगी और एंटरटेन भी करेगी इसलिए हमने इसका नाम बड़ा ही सोच समझकर रखा है. हम सबमें कोई न कोई कमी होती है और हम इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे. पिछली फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान अवस्थी की कहानी थी जबकि इस बार 9 लड़कों की कहानी होगी जिनकी अपनी परेशानियां हैं