Tiger 3 Teaser: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ का दमदार टीजर आज आउट हो गया है. बहुत ही धमाकेदार टीजर है और लग रहा है कि ‘टाइगर 3’ जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी.

Tiger 3 Teaser Out: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस का ये इंतजार खत्म होने की घड़ियां भी नजदीक आ गई हैं. दरअसल फिल्म इस दिवाली बड़े पर पर रिलीज हो जाएगी. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ का धांसू टीजर भी 27 सितंबर यानी आज रिलीज कर दिया है. ‘टाइगर 3’ का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है. टीजर से ये अंदाजा हो गया है कि सलमान खान की ये फिल्म कितनी दमदार है.
‘टाइगर 3’ का टीजर है धांसू
‘टाइगर 3’ के टीजर में एक बार फिर कैटरीना और सलमान खान को स्क्रीन शेयर करते देख फैंस की खुशा का ठिकाना नहीं है. इससे पहले ये जोड़ी टाइगर फ्रेंचाइजी की प्रीक्वल में भी नजर आई थीं.

‘टाइगर 3’ के रिलीज से पहले सलमान खान ने की थी ये पोस्ट
वहीं ‘टाइगर 3’ के टीजर रिलीज से पहले सलमान खान ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ ‘टाइगर 3’ को लेकर पोस्ट किया है. तस्वीर में सलमान खान की सिर्फ आंख नजर आ रही है और उस पर लिखा है टाइगर का मैसेज कल होगा आउट. वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है, “ एक मैसेज देता हूं…कल, टाइगर का मैसेज कल 11 बजे सुबह. ‘टाइगर 3’ दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

टाइगर 3’ की स्टार कास्ट
‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी दमदार एक्टिंग करते नजर आएंगे. इरमान इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे, फिलहाल फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
फिल्म में सलमान खान को एजेंट टाइगर के रूप में एक जरूरी मैसेज देते हुए दिखाया जाएगा. सलमान खान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को बड़ा बनाने में अहम रोल प्ले किया है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. ऑडिंयस अब इस यूनिवर्स के तीन सुपर-जासूसों की लाइफ स्टोरी के बारे में जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं! तो, टाइगर 3, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती है और एक शानदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने का भी वादा करती है जिसे लोगों ने पहले स्क्रीन पर नहीं देखा है!”